कोलकाता। बंगाल पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राकेश सिंह को वर्धमान से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो पुत्रों को पुलिस को सरकारी कार्य करने से रोकने के आरोप में कोलकाता स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।
यूपी में 24 घंटे में 131 नये कोरोना संक्रमित, ठीक हुए 203 : अमित मोहन प्रसाद
पुलिस ने बताया कि हाल ही में कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार की गई भाजपा महिला इकाई की नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद राकेश सिंह का नाम सामने आया था।
पुलिस ने कहा कि सिंह पर ड्रग तस्करी मामले में शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने सिंह तथा उसके एक सहयोगी जितेंद्र सिंह को वर्धमान जिले के गलशी से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने के समय जितेेन्द्र सिंह दिल्ली भागने की योजना बना रहा था।