मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दलितों का आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर सकती है।
एक सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी सरकार ने जान बूझ कर उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की और निकाय चुनाव कराने की कोशिश की मगर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के दखल से सफलता नहीं मिली।
उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलितों का भी आरक्षण खत्म करने की कोशिश करेगी। उन्होने कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पिछड़े और दलित नेताओं का इमान दम तोड़ देता है।
डाबर का हुआ बादशाह मसाला, इतने शेयर हासिल कर सबसे बड़ी हिस्सेदार बनी कंपनी
उन्होने दोहराया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अगर 100 विधायक लेकर आयें तो सपा उन्हे मुख्यमंत्री बना सकती है।