बरेली। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री के भतीजे को भोजन परोसने से इनकार करने पर रेस्तरां के कर्मियों के एक समूह को अपनी कार से टक्कर मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
बरेली शहर के पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि अमित कुमार सक्सेना मंगलवार रात अपने एक मित्र के साथ एक रेस्तरां में गया था, लेकिन रेस्तरां बंद हो जाने के कारण कर्मियों ने उसे भोजन देने में अक्षमता व्यक्त की, जिसके बाद सक्सेना ने उनके खिलाफ कथित रूप से अपशब्द कहे।
सक्सेना उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, प्राणी उद्यान, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार का भतीजा है।
उन्होंने बताया कि सक्सेना रात करीब साढ़े 10 बजे लौट गया और उसने रेस्तरां के बाहर भोजन कर रहे कर्मियों को अपनी कार से टक्कर मारने की कोशिश की। भाटी ने बताया कि सक्सेना को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके दो साथियों को हिरासत में लिया गया है।
होटल मालिक नरेश कश्यप के बेटे सुशांत कश्यप की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, सक्सेना ने कथित तौर पर रंगदारी के तौर पर एक लाख रुपये मांगे थे।
भाटी ने बताया कि सक्सेना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 147 (दंगा करने की सजा), 384 (जबरन वसूली की सजा), 504 (जानबूझकर अपमान करना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस बारे में संपर्क करने पर अरुण कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, पुलिस को कानून के मुताबिक काम करना चाहिए और इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।