समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि मौजूदा सरकार ने रोजगार के अवसर खत्म कर दिये है लेकिन उनकी पार्टी नौजवानों के भविष्य को हर हाल में सुरक्षित रखेगी।
श्री यादव ने पार्टी मुख्यालय में नौजवानो को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी पार्टी नौजवानों के भविष्य को हर हाल में सुरक्षित रखने के लिये प्रतिबद्ध है। पिछली समाजवादी सरकार में यूपी को रोजगार सृजन के मामले में अग्रणी बनाने के लिए अनेक प्रयास किए गए थे। युवाओं को जहां कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाया गया वहीं अनेक नियुक्तियां समय से पूरी की गई।
मां-बाप की सेवा न करने वालों की खैर नहीं, योगी सरकार लायेगी संपत्ति वापस लेने का कानून
उन्होने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति युवा विरोधी है। रोजगार जैसे गम्भीर विषय को भी भाजपा ने मजाक बना रखा है। सरकार की नीतियों से बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।
नौकरियों में कटौती और सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर भाजपा सरकार स्पष्ट संदेश दे रही है कि उसकी प्राथमिकता में रोजगार नहीं है। भाजपा ने बीते चार वर्षों के कार्यकाल में छात्रों-युवाओं के साथ अन्याय किया है। अधिकार मांग रहे युवा समूहों का दमन ही सरकार का असल चरित्र है।