Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लीकेज गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, परिवार के छह सदस्य घायल

cylinder explosion

LPG cylinder Explosion

कानपुर। जनपद के आउटर थाना क्षेत्र बिधनू अंतर्गत एक मकान में खाना बनाते समय लीकेज गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद ब्लास्ट (blast in gas cylinder) हो गया। ब्लास्ट में घर की दीवारें व मकान क्षतिग्रस्त हो गया और वहां रहने वाले मासूम बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में किचन में खाना बनाने वाली महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

आग देख ग्रामीणों ने पानी डालकर काबू कर पुलिस व दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए राहत कार्य कराने में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में स्थित सकरापुर गांव में खेती किसानी व राजमिस्त्री का काम करने वाले 60 वर्षीय भैया लाल प्रजापति परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी राधा, तीन बेटे विजय, अजय, संजय व दो बहू पुष्पा, सीमा के साथ पौत्री वैष्णवी हैं। बीती मंगलवार की रात इनकी बहू रसोई में खाना बना रही थी। तभी अचानक लीकेज सिलेंडर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर बहू चीखने लगी।

आवाज सुनकर बड़ा बेटा विजय किचन में पहुंचा और लपटों में घिरी पत्नी को किसी तहर से खींचकर रसोई से बाहर निकाल लाया। यह देख जब तक परिवार के अन्य सदस्य रसोई में लगी आग बुझाते उससे पहले तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के तेज धमाके से तीन कमरों की दीवारें टूट गई। इस हादसे में मासूम बच्ची समेत छह लोग घायल हो गये। जबकि दूसरे कमरे में मौजूद छोटी बहू सीमा और बाहर खड़ी पत्नी राधा बच गई।

रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट से 18 लोग घायल, एक गंभीर

धमाके की आवाज से आसपास के पड़ोसी व क्षेत्रीय ग्रामीण पहुंचे और सबमर्सिबल पंप चलाकर मकान में लगी आग पर काबू पाया। इस बीच कंट्रोल रूम की सूचना पर बिधनू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भैयालाल, उनका मंझला बेटा अजय, छोटा बेटा संजय और सात वर्षीय पौत्री वैष्णवी, गंभीर हालत में झुलसी व घायल बहू पुष्पा को पास के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक सिलेंडर लीकेज से लगी आग व ब्लास्ट में घायल दम्पति राधा व विजय की हालत गंभीर बनी हुई है।

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से दो घर हुए धराशायी, 14 लोग घायल

बिधनू थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक मकान में सिलेंडर से लगी आग के बाद धमाका हुआ था। जिसमें सभी घायलों को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version