Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दमदार हीरोइन की तलाश में है बॉलीवुड के मशहूर निदेशक करण जौहर

Bollywood's famous director karan Johar is looking for a strong heroine

Bollywood's famous director karan Johar is looking for a strong heroine

बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट कलाकार देने वाले निर्देशक कारण जौहर अब नए चहरे की तलाश में हैं। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से निर्माता निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया को सुपरस्टार बनाया। कहने को तो वह हाल ही में फिल्म ‘बुलबुल’ की हीरोइन तृप्ति डिमरी और अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया को अपनी कंपनी धर्मा एंटरटेनमेंट के लिए साइन कर चुके हैं। लेकिन, उनके कैंप में साउथ की एक सुपरस्टार की लेटेस्ट एंट्री होने से उनके कैंप की बाकी हीरोइनों के होश उड़े हुए हैं।

आखिर क्यों राश्मिका मंदाना ने ठुकरा दी थी शाहिद कपूर की जर्सी

हालाँकि फिल्म ‘कलंक’ के फ्लॉप होने और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज को लेकर बार बार आ रही अड़चनों के बीच आलिया की एक फिल्म ‘सड़क 2’ भी सुपरफ्लॉप हो चुकी है। करण ने कियारा आडवाणी पर भी दांव लगाया हुआ है, लेकिन उनकी अब तक की सारी ब्रांडिंग पर फिल्म ‘इंदु की जवानी’ ने पानी फेर दिया। करण जौहर खेमे में इन दिनों हीरोइनों का जबरदस्त अकाल है और उनकी फिल्मावली ‘अजीब दास्तान्स’ से भी कोई अच्छा नतीजा हासिल होता नहीं दिख रहा।

सीएम योगी ने हिंदू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि और बैसाखी पर दी शुभकामनाएं

 जिससे चिंतित होकर कारण ने हाल ही में नए चेहरों को अपनी फिल्मों, वेब सीरीज और डिजिटल उत्पादों में लॉन्च करने की एक बड़ी योजना का एलान किया है। धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (डीसीए) बनाकर वह तृप्ति डिमरी, गुरफतेह पीरजादा, धैर्य करवा, लक्ष्य और शनाया कपूर को अपने साथ शामिल भी कर चुके हैं। शनाया की पहली फिल्म इसी साल जुलाई में शुरू होने जा रही है। लेकिन, करण को एक और दमदार चेहरे की तलाश अब भी है।

 

 

Exit mobile version