प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के पांचवे चरण के वोटिंग (Voting) के बीच अतीक अहमद (Ateeq Ahmad) के इलाके करेली में धमाका (Blast) हुआ है।
ये धमाका पोलिंग बूथ से महज 10 मीटर की दूरी पर हुआ है। घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है।
बताया जा रहा है चचेरे भाई संजय और अर्जुन (उम्र 21 साल) साइकिल से बाजार जा रहे थे। साइकिल के हैंडल पर एक झोला था। रास्ते में अचानक साइकिल के सामने बाइक सवार आ गया। अर्जुन साइकिल समेत गिर गया। इसी बीच झोले में धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई।
कार्यवाहक रक्षा मंत्री के आवास के बाहर बम धमाका, रक्षा मंत्री के घर में घुसे बंदूकधारी
संजय को मामूली चोटें आईं हैं। अर्जुन थाना कोरांव के रामगढ़ गांव का रहने वाला था। घायल संजय से पूछताछ की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि झोले में कौन सा विस्फोटक था। इसका चुनाव से संबंध है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।