Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांचवें मैच में चला बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा का जादू, कोलकाता को जीत के लिए चहिए 124 रन

Prasidh Krishna

Prasidh Krishna

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 21वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 124 रन का टारगेट दिया। टीम आखिरी 5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 41 रन ही बना सकी। फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके।

जानें आइसोलेशन के दौरान पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन जांचने का सही तरीका

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल ने 34 बॉल पर सबसे ज्यादा 31 और क्रिस जॉर्डन ने 18 बॉल पर 30 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल और निकोलस पूरन 19-19 रन ही बना सके। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल खाता भी नहीं खोल सके। फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा ने सिर्फ 1 रन ही बनाया। वहीं, स्पिनर सुनील नरेन और फास्ट बॉलर पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके।

पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद सधी हुई रही। ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने 5 ओवर में 29 रन जोड़ दिए थे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में टीम को पहला झटका लगा। कप्तान लोकेश राहुल 20 बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने विकेट लिया। अगले ही ओवर में 38 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। तेज गेंदबाज शिवम मावी ने क्रिस गेल को बिना खाता खोल पवेलियन भेजा। टीम 42 रन तक ही पहुंची थी कि प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरा झटका दिया। उन्होंने दीपक हुड्डा को 1 रन पर कैच आउट कराया।

जीत की तलाश में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया

शुरुआती 3 विकेट गंवाने के बाद पंजाब टीम ने 10वें ओवर में 50 रन पूरे किए। 60 के स्कोर पर टीम ने चौथा विकेट भी गंवा दिया। सुनील नरेन ने ओपनर मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। बाउंड्री पर राहुल त्रिपाठी ने उनका शानदार कैच लपका।

 

79 रन पर पंजाब टीम के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। पहले नरेन ने मोइसेस हेनरिक्स को पवेलियन भेजा। फिर वरुण चक्रवर्ती ने निकोलस पूरन को शिकार बनाया। यहां से शाहरुख ने पारी को आगे बढ़ाते हुए स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 18 ओवर में टीम का स्कोर 7 विकेट पर 98 रन था। इसके बाद क्रिस जॉर्डन ने बड़े शॉट खेलकर टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचाया। जॉर्डन ने 19वें ओवर में एक छक्के के साथ 11 रन बनाए। आखिरी ओवर में उन्होंने 2 लंबे छक्के जड़े। इस ओवर में टीम ने 14 रन जुटाए।

प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और दवा की कमी नहीं : योगी

दोनों टीम:

कोलकाता: ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा।

पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

 

 

 

 

Exit mobile version