बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th Prelims Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं। यह वो ही परीक्षा है, जिसे लेकर पटना में काफी बवाल हुआ था और अभी भी परीक्षा से जुड़ा मामला कोर्ट में है।
कुल 328990 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 21581 परीक्षार्थी पास हुए हैं। सफल उम्मीदवार अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
जानें क्या रही कटऑफ
अनारक्षित – 91.00
अनारक्षित महिला – 81
ईडब्ल्यूएस – 83
ईडब्ल्यूएस महिला – 73
एससी – 70.33
एससी महिला – 55
एसटी -65.33
एसटी महिला- 65.33
ईबीसी – 82
ईबीसी महिला – 69.33
बीसी – 84.67
बीसी महिला – 75
बीसीएल – 71.33
आयोग ने बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच परिणाम की घोषणा की है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिला था और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी। पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द होना चाहिए। आयोग ने एग्जाम पूरी तरह रद्द न करके सिर्फ बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से आयोजित किया था। पटना हाईकोर्ट में परीक्षा को रद्द करने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर अगली सुनवाई 31 जनवरी 2025 को होनी है।
कितनी होंगी भर्तियां?
परीक्षा 2,031 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 200 एसडीएम, 136 डीएसपी और अन्य राजपत्रित अधिकारी पद शामिल थे, जिससे यह पिछले कुछ वर्षों में सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया बनी। अब परीक्षा की मेंस परीक्षा के लिए भी आयोग तैयारी कर रहा है।