लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को जातिवादी मानसिकता से पीड़ित करार देते हुये बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान हनुमान जी की जाति बताते है और उनकी पार्टी के सर्वे पर मुकदमा लिखाते हैं।
श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि योगी सरकार जातिवादी है या नहीं, यह जानने के लिये उनकी पार्टी ने एक सर्वे कराया,जनता की राय जानने से पहले सरकार ने उनके खिलाफ एक और मुकदमा कर दिया।
विकास सिंह बोले- सुशांत की जिंदगी में रिया की एंट्री के बाद उनकी मानसिक स्थिति हुई खराब
उन्होंने कहा कि योगीराज में दलितों पर ब्राह्मणों पर शोषितो पर लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा हैं ये बात सिर्फ आम आदमी पार्टी नही कह रही हैं बल्कि भाजपा के विधायक राधा मोहनदास अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार ठाकुरवादी सरकार हैं, भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने आरोप लगाया कि यूपी में ब्राह्मणों के साथ अत्याचार और अन्याय हो रहा हैं।
आप नेता ने कहा कि उनके पास कई लोग कहते थे कि मुख्यमंत्री योगी केवल ठाकुरों के लिए काम करते हैं। दूसरी जातियों के साथ अन्याय होता है, दूसरी जाति के साथ अनदेखी होती है। उन्होने ये बात सार्वजनिक रूप से कही तो श्री योगी ने उन पर नौ एफआईआर कर दी और आज एक एफआईआर और करा दी ।
एनडीए में जीतन राम मांझी की एंट्री, लोक जनशक्ति पार्टी उठा सकती है ये बड़ा कदम
आप के सर्वे में 63 फीसदी लोगों ने कहा कि योगी सरकार ठाकुरों के लिए काम कर रही है एक जाति की सरकार चल रही हैं। नौ फीसदी ने जवाब देने से मना कर दिया और 28 फीसदी लोगों ने कहा कि योगी सरकार ठाकुरों के लिए काम नहीं कर रही है।