नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल-राउंडर ब्रेड हॉग ने टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह को लेकर सवाल उठाए हैं। हॉग ने कहा था कि रोहित का रिकॉर्ड टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं है, ऐसे में उनकी टीम में जगह पक्की नहीं है। हॉग के इस ट्वीट का जवाब भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक मीम को शेयर करके दिया है।
रोहित शर्मा इन दिनों एनसीए पहुंच चुके हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। रोहित वहीं से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। सलामी बल्लेबाज को वनडे और टी20 टीम में पूरी तरह से फिट ना होने के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है वह टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई देंगे।
सुनील गावस्कर : कोहली की गैरमौजूदगी में कैसे मिलेगी टीम इंडिया को सफलता
ब्रेड हॉग ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘रहाणे एक शानदार जॉब पूरी करेंगे। दूसरा ऑप्शन रोहित हैं, लेकिन उनके टूर करते वक्त टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड को देखते हुए, उनकी टीम में जगह पक्की नहीं है।’ हॉग के इस ट्वीट पर पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने मजे लेते हुए हेरा फेरी मूवी पर बना एक मीम शेयर किया। यह पहला मौका नहीं है, जब वसीफ जाफर इस तरह के मीम के सहारे रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए हो। जाफर ने हाल में ही किंग्स इलेवन पंजाब के एक ट्वीट का भी जवाब मीम को शेयर करके दिया था।