नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन में अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। जी-7 शिखर सम्मेलन इस बार कॉर्नवॉल में जून में आयोजित होगा।
UK Prime Minister Boris Johnson has said he will visit India ahead of the G7 summit. He also said that as ‘pharmacy of the world’, India already supplies more than 50% of the world’s vaccines, and the UK and India have worked closely together throughout the pandemic. https://t.co/yyQWbVukf5
— ANI (@ANI) January 17, 2021
JEE मेंस 2021 के मेंस रजिस्ट्रेशन की आवेदन तारीख आगे बढ़ी, जानें पूरी डिटेल
बोरिस जॉनसन बोले जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले भारत का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत पहले से ही दुनिया के 50 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन की आपूर्ति करता है। ब्रिटेन और भारत ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है।