रायपुर। दक्षिण कोरिया में 25-30 अगस्त तक आयोजित एशियन कप बीच वुडबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर लौटीं महासमुंद की चैन कुमारी निषाद (35) और रायपुर की रंजीता खलको (30) ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) से आज गुरुवार काे उनके निवास में आयाेजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुलाक़ात की और अपनी उपलब्धि साझा की।
दोनों खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है। मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudev Sai) ने उन्हें प्रोत्साहित किया और मंच पर बुलाकर दोनों खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचाई।
जनदर्शन : राजूराम वाचम को मुख्यमंत्री के हाथों मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
इस दाैरान मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudev Sai) ने दाेनाें खिलाड़ियाे काे ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल करने पर उन्हें बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।