Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के भाई व भाभी की हत्या

कमल नाथ के भाई व भाभी की हत्या Kamal Nath's brother and sister-in-law murdered

कमल नाथ के भाई व भाभी की हत्या

ग्रेटर नोएडा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाई नरेंद्रनाथ व भाभी की हत्या हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि नरेंद्रनाथ ने कई लोगों को उधार दे रखा था। इन लोगों को घर पर बुलाया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो इन्हीं में से कोई एक हत्यारा हो सकता है।

कमल नाथ ने शिवराज से मुलाकात कर नए कृषि कानूनों पर की चर्चा

बता दें कि बीटा टू थाना क्षेत्र स्थित अल्फा टू सेक्टर के मकान में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी है। वारदात के बाद बदमाशों ने मकान में बेखौफ होकर लूटपाट की है। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन राजेश कुमार सिंह, एफएसएल टीम व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।

अल्फा टू सेक्टर में रहने वाले नरेंद्र नाथ 72 और उनकी पत्नी सुमन नाथ 64 समाज सेवक थे। सुमन नाथ निशुल्क योग प्रशिक्षण देती थीं, वही नरेंद्र नाथ असहाय लोगों अक्सर मदद करते थे। शुक्रवार सुबह डब्ल्यूएचओ सोसायटी में रहने वाले दंपती के पुत्र और सरिता विहार में रहने वाली बेटी ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं हो सकी। इसके चलते परिजन अल्फा टू स्थित दंपती के मकान में पहुंच गए यहां पर जैसे ही वे मकान में दाखिल हुए उन्हें पूरी वारदात की जानकारी हो गई। मृतक के बेटे रोहित ने दी जानकारी दी है कि मृतक नरेंद्र नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई थे।

परिजनों की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है। दंपती के मकान की सभी अलमारियों के दरवाजे खुले हुए और सामान बिखरा हुआ मिला है। घर को पूरी तरह से खंगाला गया है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाश ने हत्या के बाद बेखौफ होकर मकान में जमकर लूटपाट की है।

बदमाशों ने पी शराब, उड़ाई दावत

महिला सुमन नाथ का शव कमरे में मिला है। वहीं नरेंद्र नाथ का काफी देर तक कोई अता पता नहीं चला। इसके चलते परिजनों और पुलिस ने उन्हें घर और सेक्टर में ढूंढना शुरू किया। काफी देर के बाद नरेंद्र नाथ का शव बेसमेंट में स्थित एक स्टोर में मिला। नरेंद्र नाथ के मुंह पर टेप लगी थी और पीछे हाथ बंधे हुए थे। उनके शरीर पर चोटों के निशान बताए गए हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। बेसमेंट में ही मेज पर कीमती शराब की बोतल और लगभग 6 गिलास रखे थे। इसके अलावा खाने-पीने का सामान भी रखा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने वारदात से पूर्व और बाद में शराब पीकर दावत भी उड़ाई है।

मकान में नहीं था सीसीटीवी पास में लगे थे कैमरे

ग्रेटर नोएडा दंपती के मकान में सीसीटीवी नहीं लगा था, लेकिन पास के मकानों में और गली में सीसीटीवी लगे हैं। पुलिस इन सीसीटीवी को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।

परिचित पर वारदात करने की आशंका: डीसीपी

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि वारदात में किसी परिचित का हाथ है। महिला सुमन नाथ ने रात 10.50 पर अपनी बेटी को फोन कर शराब पार्टी की जानकारी दी थी। आशंका है कि नरेंद्र ने अपने किसी परिचित को अपने घर बुलाया था। परिचित और उसके साथियों पर ही वारदात का शक है। हालांकि कुछ लोगों को ब्याज पर रुपये देने की बात भी सामने आ रही है।

Exit mobile version