प्रयागराज। संगमनगरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या (Murder) कर दी गई। मामला खागलपुर गांव का है। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय मृतक राहुल तिवारी अपनी 38 वर्षीय पत्नी प्रीती और तीन बेटियों माही, पीहू और पोहू के साथ खागलपुर में किराए के मकान में रह रहा था। मूल रूप से यह परिवार कौशांबी का रहने वाला था।
बहू ने परिवार के साथ मिलकर ससुर को उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले। उनकी गला काटकर हत्या की गई है। तो वहीं, पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है। पुलिस इस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है।