फिरोजाबाद। उत्तर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव खेत में मिला है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्रित किया और मामले की जांच में जुट गई। परिवार ने ईंट से कूचकर हत्या (Murder) का आरोप लगाया है।
उत्तर थानाक्षेत्र के बैंदी की पुलिया के पास खेत में मंगलवार को एक युवक का शव का पड़ा होने की जानकारी पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान नारखी के पचवान काशीराम आवास कॉलोनी निवासी विपिन कुमार उर्फ महाराज सिंह (35) के रूप में की।
मृतक सिर पर ईंट के चोट के निशान मिले हैं। डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई है।
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। उसका सिर ईंट से कुचला गया है। मृतक ग्लास फैक्ट्री में चौकीदारी था। परिवार से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।