हमीरपुर के मौदहा कस्बा के छिमौली मार्ग स्थित कांशीराम कालोनी में आज एक बसपा नेता ने अपना एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की आत्मग्लानि से फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मौदहा कस्बा के मोहल्ला पूर्वी तरौस पुरवा निवासी अब्दुल खालिक उर्फ दरोगा (58) पुत्र अब्दुल सत्तार प्रदेश में बसपा सरकार के समय पार्टी का सक्रिय नेता था। इधर, काफी समय से वह छिमौली रोड स्थित कांशीराम कालोनी में अपने परिवार से अलग रहता था। इसी दौरान कालोनी के ही एक युवक के साथ उसके समलैंगिक संबंध बन गए।
किसी ने चोरी छिपे इनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और बीते तीन दिन पहले समलैंगिक संबंधों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने से कस्बे सहित क्षेत्र में हो रही बदनामी के चलते मंगलवार की दोपहर कालोनी के कमरे में अब्दुल खालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना समूचे कस्बे में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई। ज्यादातर लोग इस घटना के पीछे शोसल मीडिया पर वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो को ही प्रमुख कारण मान रहे हैं।
हालांकि सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक खेती किसानी कर अपना परिवार चलाता था। दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बेहाल है।