मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुवार की देर रात बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास बसपा के महानगर अध्यक्ष को हमलावरों ने डंडों से पीटा (beaten) । इसके साथ ही फायरिंग करके फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के निकट खत्ता रोड पर बसपा महानगर अध्यक्ष परवेज उर्फ गोलू रहते हैं। बुधवार की देर रात उनके मकान के बाहर कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। परवेज ने उन्हें डांट कर भगा दिया। गुरुवार की देर रात वे युवक फिर से पैदल आकर परवेज के घर के आसपास घूमने लगे।
शोरशराबा सुनकर परवेज बाहर निकले तो हमलावरों ने उन्हें डंडों से बुरी तरह से पीटा। इसके बाद फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। परवेज ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घायल परवेज को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से पुलिस को कारतूस के खोखे बरामद हुए। शुक्रवार को बसपा के महानगर अध्यक्ष ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। सीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। जल्दी ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।