कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव किला मेवई में जेवर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता होराम सिंह के पुत्र की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जेवर विधानसभा सीट से विधायक रहे होराम सिंह निवासी गांव किला मेवई के बडे पुत्र महेश (30) की शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। घर में गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके की ओर दौड़ पडे़।
मेरी दिवाली जवानों के बीच आकार पूरी होती है : पीएम मोदी
जहां महेश का शव जमीन पर पड़ा मिला। महेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने पूर्व विधायक के पुत्र की मौत की सूचना पुलिस को दे दी।
कोतवाली प्रभारी डा. एमके उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले में प्रयोग होने वाली लाईसेंसी दोनाली बंदूक को कब्जे में ले लिया है।
जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक्ता बताई जा सकती है।