श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर राजभवन (Jammu-Kashmir Raj Bhavan) की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी गोली चलने से घायल हो गया है। बता दें कि सोमवार देर शाम हेड कांस्टेबल सुरिंदर मोहन (Head Constable Surinder Mohan) से सर्विस राइफल (Service Rifle) से गोली चल गई जो उसकी टांग में लगी है। हालांकि गोली दुर्घटनावश चली है। घायल को जीएमसी में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पक्का डंगा पुलिस स्टेशन (Pakka Danga Police Station) में मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू के रूपनगर का रहने वाला हेड कांस्टेबल सुरिंदर मोहन (Head Constable Surinder Mohan) सर्विस राइफल (Service Rifle) साफ कर रहा था। तभी अचानक गोली चल गई जो बाएं टांग में लगी। गोली चलने के बाद दहशत मच गई।
राजभवन (Raj Bhavan) में उस समय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) भी मौजूद थे। कांस्टेबल को सुरक्षा कर्मियों ने जीएमसी पहुंचाया।
रामजन्मभूमि की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, चंपत राय ने शेयर की फोटो
बताया जा रहा है कि गोली चलते ही सुरक्षा कर्मियों (Security Personnel) ने पोजिशन ले ली थी, लेकिन थोड़ी देर में स्थिति स्पष्ट हो गई।