Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होली पर बंपर ऑफर,वॉटर रेजिस्टेंट है ये 4 फोन

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन

नई दिल्ली। होली (holi) का त्योहार बेहद करीब है। रंगों के इस त्योहार को हम सभी तस्वीरों में कैद करना चाहते हैं, लेकिन इस दौरान कई बार हमारा स्मार्टफोन (smartphone) है भीग कर खराब हो जाता है। कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन (smartphone) को वॉटर रेजिस्टेंट (water resistant) रेटिंग के साथ लेकर आ चुकी हैं। इस रेटिंग का मतलब होता है कि आपका फोन धूल या पानी की बूंदों से काफी हद तक खराब नहीं होगा। यहां हम आपको 20,000 से सस्ते ऐसे ही फोन्स के बारे में बता रहे हैं जो वॉटर या स्प्लैश रेजिस्टेंट हैं।

UPI पेमेंट के लिए अब नहीं चाहिए इंटरनेट और स्मार्टफोन, जानें तरीका

Redmi Note 11T 5G: Splash Resistant (कीमत 16,999 रुपये)

रेडमी का यह स्मार्टफोन(smartphone) IP 53 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह स्प्लैश वॉटर रेजिस्टेंट (water resistant) है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी, 33 वाट फास्ट चार्जिंग, 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

एमसीडबल्यू में आज लॉन्च होंगे सैमसंग, वनप्लस, समेत कई स्मार्टफोन

  1. Redmi Note 11 pro 5G: Splash Resistant (कीमत 17,999 रुपये)

पहले रेडमी फोन की तरह गया है IP 53 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले, एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 108 मेगापिक्सल का कैमरा, और फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

iPhone जैसा दिखता है OnePlus का ये अपकमिंग स्मार्टफोन

  1. Moto G60: Water Repellent (कीमत 17,999 रुपये)

वॉटर रेजिस्टेंट (water resistant) डिज़ाइन के साथ आने वाले इस फ़ोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ आता है।

  1. Moto G40 Fusion: Water Repellent (कीमत 14,499 रुपये)

वॉटर रेजिस्टेंट (water resistant)  डिज़ाइन के साथ आने वाले इस फ़ोन में 64 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फ़ोन में 6000mAh की बैटरी, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलता है।

Exit mobile version