लखनऊ। मोहनलालगंज में सुजीत पांडे हत्याकांड के साजिशकर्ता मधुकर यादव की पुलिस को रविवार को पूछताछ के लिये 48 घंटे की रिमांड मिली थी।
साजिशकर्ता मधुकर को पुलिस ने जेल से रिमांड पर लेने के बाद कस्टडी में लेकर व्यापारी नेता सुजीत पांडे सहित प्रापटी डीलर अशोक यादव हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से पूछताछ में जुटी है। सूत्रों की माने तो रिमांड पर लिये गये साजिशकर्ता मधुकर यादव ने पुछताछ में राजनीति के अर्श पर आने सहित अपना रसूख कायम करने के लिये व्यापारी नेता व पूर्व प्रधान सुजीत पांडे को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था।
जिसके बाद नगर पंचायत के चुनाव में पैसो के बल पर वो अध्यक्ष बनाना चाहता था। तेल कांड में जब वो अपने दो भाईयों के साथ जेल गया तो अपने खास जीतेन्द्र के जरिये व्यापारी नेता की हत्या किये जाने का इशारा किया था। जिसके बाद जीतेन्द्र ने रैकी कराकर भाड़े के शूटरो से ईट भट्टे जाते समय हत्या करा दी थी।
सुजीत पांडे की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अन्य किसी से होने के चलते उसे अपने फंसने का डर भी नही था। जिसके चलते वो हत्याकांड को अजांम दिलाने के दूसरे दिन ही जेल से जमानत पर रिहा भी हो गया था। सूत्रों की माने तो रिमांड पर लिये गये मधुकर यादव की निशानदेही पर व्यापारी नेता सुजीत पांडे की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की। सूत्रों की माने तो पूछताछ में साजिशकर्ता मधुकर यादव की चुप्पी के चलते पुलिस के बहुत सारे सवाल अनसुलझे भी रह गये।
पुलिस मगंलवार की सुबह रिमांड अवधि पूरी होने पर मधुकर यादव को न्यायालय में पेश करेगी,जहां से उसे जेल भेज दिया जायेगा। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा से बताया साजिशकर्ता को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
पैसो के लेनदेन में अशोक यादव की करायी थी हत्या……
सूत्रों की माने तो रिमांड पर लिये गये मधुकर यादव ने प्रापर्टी डीलर व पूर्व सैनिक अशोक यादव हत्याकांड को भांडे के शूटरो से अंजाम दिलाये जाने की बात भी कबूली है। सूत्रो की माने तो मधुकर यादव ने प्रापर्टी कारोबार के लिये अशोक यादव से लाखों रूपये लिये थे। जिन्हें वो वापस मांग रहा था और ना देने पर जान से मारने की धमकी देता था।
पैसे ना देने पड़े इसके लिये भांडे के शूटरो से 16 सित बर 2019 को मोहनलालगंज कस्बें में भरे बाजार गोली मरवाकर हत्या करा दी थी। पुलिस मधुकर की निशानदेही पर अशोक हत्याकांड को अजांम देने वाले भाड़े के शूटरो तक भी पहुंचने के प्रयास में जुटी है।