अगर आप बिजनेस में अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर बनाये रखना चाहते हैं तो आज ऑफिस में तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें।
अगर आप किसी विशेष कार्य में अपनी सफलता को स्थायी रूप में देखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको श्री विष्णु भगवान की विधि-पूर्वक पूजा करके उनके इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र है-
‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय।’
अगर आप भविष्य में किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से अपने परिवार को बचाये रखना चाहते हैं, तो आज स्थिर योग में आप महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना कीजिये।
अगर आप रोग आदि के भय से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज आपको त्र्यंबक मंत्र का कम से कम 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है
‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥’
अगर आप अपनी अच्छी सेहत को बरकरार रखना चाहते हैं, तो आज आपको श्री विष्णु का ध्यान करते हुए पांच तुलसी के पत्तों का सेवन करना चाहिए और ध्यान रहे कि तुलसी के पत्तों को चबाना नहीं चाहिए, उन्हें केवल पानी के साथ निगलना चाहिए।
अगर आपको बोलने में किसी प्रकार की परेशानी महसूस होती है या आप दूसरों के सामने अपनी बात पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नहीं रख पाते हैं तो आज आपको मन्दिर में हरे साबुत मूंग का दान करना चाहिए। साथ ही सिद्ध किया हुआ बुध यंत्र धारण करना चाहिए।
अगर आपको कमर संबंधी कोई परेशानी रहती है या आप कमर दर्द से परेशान रहते हैं, तो आज स्थिर योग में विधारा की जड़ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर, उसे ताबीज में डालकर अपनी कमर पर बांध लें। अगर कमर में नहीं बांध सकते, तो अपने गले में पहन लें।