इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आज, 5 जुलाई 2023 को सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे (CA Result) जारी कर दिए गए हैं. परिणाम आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर घोषित किया गया है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन और रोल नंबर के जरिए रिजल्ट (CA Result) चेक कर सकते हैं.
सीए इंटर के दोनों ग्रुप की परीक्षा में कुल 10.24 फीसदी कैंडिडेट्स पास हुए हैं. वहीं सीए फाइनल ग्रुप 1 और ग्रुप 2 टेस्ट देने वाले 25,841 कैंडिडेट्स में से केवल 2,152 सफल हुए हैं और पास प्रतिशत 8.33 फीसदी है. आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 2 से 9 मई तक और ग्रुप 2 के लिए 11 से 17 मई तक आयोजित की गई थी. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 3 से 10 मई और ग्रुप 2 के लिए 12 से 18 मई के बीच आयोजित की गई थी.
चेक करें सीए का रिजल्ट (CA Result)
आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर टैप करें.
अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें.
परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इस दमदार रोल में नजर आएंगी कंगना रणौत, इस दिन रिलीज होगी ‘तेजस’
नवंबर 2022 की परीक्षा में हर्ष चौधरी ने सीए फाइनल में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल की थी. उन्हें 700 में से 618 नंबर मिले थे. ग्रुप ए परीक्षा में कुल 65,291 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 13,969 सफल हुए थे. वहीं ग्रुप बी परीक्षा के लिए 64,775 कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे, जिनमें से 12,053 ने परीक्षा पास की थी. दोनों ग्रुप का पास प्रतिशत कुल 11.09 फीसदी दर्ज किया गया था.