चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में शनिवार की शाम केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय व भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के काफिले (convoy) पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला (Attacked) कर दिया। इसमें प्रत्याशी रमेश जायसावाल का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
शनिवार की शाम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के साथ जफरपुर गांव में जनसंपर्क के लिए राममूरत यादव के यहां जा रहे थे। जिनके आवास से कुछ दूर पहले ही गांव के मुख्य मार्ग पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने काफिले में सबसे आगे चल रहे रमेश जायसवाल के वाहन पर रॉड से हमला कर दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, बेटी ने लगाया बीजेपी पर आरोप
इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जैसे ही रमेश जायसवाल अपने वाहन से बाहर निकले उनके ऊपर भी रॉड से हमला किया गया। हालांकि वे तुरंत वाहन में भीतर चले गये। जिससे वे बाल-बाल बच गए। उनके साथ चल रहे अंग रक्षकों ने हमलावरों को दौड़ाया लेकिन सभी मौके से फरार हो गए।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के काफिले पर हमला, TMC पर लगा आरोप
घटना की जानकारी होते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई। सूचना पर तत्काल सीओ सदर अनिल राय व अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
पिछड़ों के नाम पर दुकान चलाने वाले बौखलाये
शनिवार की शाम भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के काफिले पर हुए हमले की सांसद महेंद्रनाथ पांडेय ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि चंदौली में यह हमला समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी का ज्वलंत उदाहरण है। कहा कि यह हमला पिछड़ों के नाम पर दुकान चलाने वाले लोगों की बौखलाहट का नतीजा है। इस घटना से चुनाव आयोग को अवगत कराया जाएगा।