Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस की नई टीम को कैप्टन का आशीर्वाद, बोले- ‘पंजाब ही नहीं पूरे देश के बारे में सोचना है, हम पर दोहरी जिम्मेदारी’

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस की नयी टीम को आर्शीवाद देते हुये कहा कि आलाकमान ने नयी पीढ़ी के कंधों पर जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उसे मिलकर पूरा करेंगे तथा पंजाब और राष्ट्र को बचाना होगा।

उन्होंने आज कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू तथा उनकी टीम के पदभार ग्रहण समारोह में बड़ी तादाद में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है तथा सरकार तथा संगठन के बीच सामंजस्य बरकरार रखते हुये अगले चुनाव में भी जीत की ओर बढ़ेंगे। हम सभी को मिलकर देश तथा प्रदेश विरोधी ताकतों से बचाना है।

उन्होंने कहा कि मेरा शिरोमणि अकाली दल तथा आम आदमी पार्टी वा कतई भरोसा नहीं। इनसे प्रदेश को बचाना होगा। कैप्टन सिंह ने सिद्धू को बधाई देते हुये कहा कि उनका साथ सिद्धू को पूरा मिलेगा। इससे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और मैंने मिलकर चार साल काम किया और कभी किसी बात के लिये मना नहीं किया।

नवजोत सिद्धू ने संभाली पंजाब कांग्रेस की कमान, साथ में 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष ने भी पदभार संभाला

फसल खरीद हो या शिक्षा सुधार, पंजाब अव्वल रहा

कोरोना काल में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया, फसल खरीद हो या शिक्षा सुधार, पंजाब अव्वल रहा। उन्होंने कहा कि जहां तक बेअदबी मामले की बात है तो वह इतना ही कहेंगे कि इन कामों में समय लगता है। हम चालान पेश कर रहे हैं। आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बादल या मजीठिया दिखेंगे भी नहीं। जनता सब जानती है।

मिलकर लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने सिद्धू परिवार के साथ अपनी निकटता गिनाते हुये कहा कि सिद्धू के पिता ही उन्हें राजनीति में लेकर आये थे। अब हम दोनों मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। हमें पंजाब ही नहीं पूरे देश के बारे में सोचना होगा। पाकिस्तान से हमारी सीमा लगती है। हम पर दोहरी जिम्मेदारी है। हुकूमतें आती जाती रहती हैं लेकिन पार्टी हमेशा रहेगी।

मैं ज्यादा नहीं लेकिन जितना बोलूंगा वह विस्फोटक होगा, सिद्धू ने फिर दिखाया अपना तेवर

शेर कभी बूढ़ा नहीं होता – रावत

पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने नयी टीम को बधायी देते हुये कैप्टन सिंह की ओर इशारा किया कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता तथा कैप्टन सिंह जैसे अनुभवी और काबिल मुख्यमंत्री का साथ नयी टीम को बुलंदी तक पहुंचायेगा। किसानों की लड़ाई हो या राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला कैप्टन सिंह ने हर मोर्चे पर अपनी जिम्मेदारी का वहन किया है।

अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पंजाब में परचम लहराकर उत्तराखंड और 2024 के चुनाव में केन्द्र में कांग्रेस को सत्ता में लौटने की जिम्मेदारी निभानी है। रावत ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगे कि अब जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें कांग्रेस बहुमत के साथ आये और लोगों के कल्याण के लिये काम करती रहे।

इस देश में मुर्दों के साथ रहना पसंद करते हैं लोग, मौत का मानते है जश्न

पद मेरे लिये कोई अहमियत नहीं रखता – सिद्धू

वहीं कांग्रेस के नये अध्यक्ष सिद्धू ने जोशीले भाषण में कहा कि पद मेरे लिये कोई अहमियत नहीं रखता। मैंने कई पद छोड़े लेकिन मसला पंजाब की किसानी ,सड़कों पर उतरे लोगों की मांगों का है। किसान दिल्ली की सड़कों पर भटक रहा है। आज पार्टी प्रधान तथा कार्यकर्ता में कोई फर्क नहीं। मसला बेअदबी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से वह अपना बिस्तर कांग्रेस भवन में लगायेंगे और हर पंजाबी के लिये काम करेंगे।

राज कुंद्रा के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, शिल्पा शेट्टी से भी हो सकती है पूछताछ

कांग्रेस को नौकरशाही और अकालियों को रेडकार्पेट ने मारा – जाखड़

जाखड़ ने सिद्धू को नयी जिम्मेदारी सौंपते हुये उन्हें बधायी देते हुये कहा कि कैप्टन साहब ने 20 सालों में पार्टी के लिये बहुत कुछ किया लेकिन कांग्रेस को नौकरशाही ने मारा। अकालियों को रेडकार्पेट ने मारा। अब माहौल बदला है तथा अब एकजुट होकर चलने से बहुत कुछ बदलेगा। अफसरशाही के कारण कांग्रेस में कलह बढ़ा।

जाखड़ ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने समारोह में आकर अपने छोटों का मान बढ़ाया और आर्शीवाद दिया। आलाकमान ने सिद्धू के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाली है और सभी को उनका सहयोग करना है।

उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेता घरों से निकल नहीं सकते। कृषि कानूनों को लेकर उनका हाल बुरा हो गया है। आप बहबलकलां के बेअदबी के दोषियों को सजा दिलाकर रहोगे। हमारी जीत का रास्ता बहबलकलां से निकलता है।

Exit mobile version