Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीएसई ने 12वीं के ऑप्शनल परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया की शुरू, जानिए अंतिम तिथि   

CBSE

CBSE

केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के उन छात्रों के लिए ”ऑप्शनल एग्जाम आवेदन प्रक्रिया” शुरू कर दी है जो फिर से परीक्षा में बैठकर अपने मार्क्स सुधारना चाहते हैं।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है।

भारत में सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में धोनी का नाम सबसे आगे

रेगुलर स्टूडेंट्स को अपने अपने स्कूलों के जरिए ऑप्शन एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां यह ध्यान रखें कि ऑप्शनल एग्जाम देने के बाद जो भी मार्क्स आएंगे, वही स्टूडेंट के फाइनल मार्क्स होंगे, फिर चाहे वह मार्च की परीक्षाओं से कम ही क्यों न हों।

सीबीएसई 12वीं के ऑप्शनल एग्जाम सितंबर माह में कराए जा सकते हैं। तिथियों की घोषणा बाद में होगी। रेगुलर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी स्कूलों को दे दी जाएगी। जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड खुद से www.cbse.nic.in पर जाकर डाउनलोड करने होंगे।

स्कूलों को सीबीएसई वेबसाइट पर दिए गए ई-परीक्षा लिंक के जरिए ऑप्शनल एग्जाम दे रहे अपने स्टूडेंट्स की सूची सब्मिट करनी होगी।

करुण नायर के कोविड-19 पॉजिटिव की खबर भड़के सतीश मेनन

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा , ‘उम्मीदवार की परीक्षा संबंधित वर्ष के सिलेबस के आधार पर ही होगी। स्टूडेंट्स ऑप्शनल एग्जाम के लिए एप्लाई करने से पहले योग्यता व दिशा-निर्देशों को भली भांति पढ़ लें।’

ऑप्शनल एग्जाम के लिए 12वीं के वह स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जिनके पेपर 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच रद्द होने की वजह से उनका रिजल्ट असेसमेंट स्कीम से जारी किया गया था। अगर ऐसे स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह ऑप्शनल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को एक कंसोलिडेटेड मार्कशीट जारी की जाएगी।’

प्राइवेट उम्मीदवार यूं करें आवेदन

सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया गया था जिसमें 88.78% स्टूडेंट्स पास हुए थे। कोविड-19 महामारी के चलते सीबीएसई 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच शेष परीक्षाएं नहीं करवा पाई थी। इन पेपरों के मार्क्स असेसमेंट स्कीम के आधार पर दिए गए थे।

महंत नृत्य गोपाल दास के दो शिष्य जानकीदास और नारायण दास भी कोरोना पॉजिटिव

असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के आधार पर नंबर दिए गए।  दूसरे शब्दों में कहें तो रद्द किए गए शेष पेपरों के मार्क्स उन पेपरों के एवरेज मार्क्स के आधार पर दिए गए जो पहले ही हो चुके थे। असेसमेंट फॉर्मूले के तहत जिनके 3 से अधिक पेपर हो चुके थे, उन्हें बेस्ट 3 के औसत अंकों पर बाकी सब्जेक्ट में नम्बर मिले। जिनके 3 पेपर हुए, उन्हें बेस्ट 2 की औसत पर नम्बर मिले।

सीबीएसई 12वीं में ऐसे बहुत कम छात्र बचे थे जिन्होंने केवल एक या दो पेपर दिए थे। ऐसे छात्र खासकर दिल्ली के थे। इन छात्रों का रिजल्ट उनके पेपर्स, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर दिया गया।

Exit mobile version