देश में कोरोना वायरस से हालात भयंकर होते जा रहे हैं। अब तक 2 करोड़ से ज्यादा कोरोना केस आ चुके हैं। 2 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस बीच तमाम राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर्स की कमी है।
दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने इस दौरान केंद्र सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, ‘देश में जो स्थिति है, उसे देखकर आप अंधे हो सकते हैं। हम नहीं। हम लोगों को मरता हुआ नहीं देख सकते।’
कोयला तस्करी मामले में IPS ज्ञानवंत सिंह से CBI ने की पूछताछ
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- ‘केंद्र ने तो आंखों पर पट्टी बांध ली है, हम ऐसा नहीं कर सकते।’
हाईकोर्ट में अमिकस क्यूरी ने जानकारी दी है कि दिल्ली में कई लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर रहे हैं। हाईकोर्ट में एमेकस क्यूरी ने सुझाव दिया है कि कुछ जगह पर ऑक्सीजन को स्टोर किया जा सकता है, जिससे कमी का संकट कम हो।
जेल में बंद IPS अरविंद सेन की मृतक पत्नी प्रियंका सेन चुनाव हारीं
इस पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगर महाराष्ट्र में इस वक्त ऑक्सीजन की खपत कम है, तो वहां के कुछ टैंकर दिल्ली भेजे जा सकते हैं। केंद्र ने अदालत में बताया कि हम आज सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी अनुपालन रिपोर्ट दाखिल कर रहे हैं, हम इस तथ्य पर नहीं जाएंगे कि 700 MT की आपूर्ति करनी है या गैस के बाकी कोटे को पूरा करना है।