उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना एका क्षेत्र में बदमाश नकली पुलिस अधिकारी बनकर एक पशु व्यापारी से 11 लाख रुपये लूटकर ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जसराना क्षेत्र निवासी पशु व्यापारी दिवारी लाल अपने वाहन से सिकंदराराऊ जा रहा था । रास्ते में कार सवार कुछ बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताते हुए पशु व्यापारी दिवारी लाल को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उनसे करीब 11 लाख रुपए लूट लिए।
एसटीएफ ने किए चार तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की शराब बरामद
उन्होंने बताया कि पुलिस लूट की सूचना मिलने पर सक्रिय हो गई। पुलिस इस संबंध में छानबीन कर रही है।