हिंदू धर्म में अधिकांश लोगों की दिन की शुरुआत नहाने के बाद पूजा (Puja) के साथ शुरू होती है। हिंदू धर्म में कई संप्रदाय व विचारधाराएं हैं, जिन्हें पालन करने वालों के आराध्य पद्धति बहुत अधिक भिन्नता नहीं है। कोई सुबह जल्दी स्नान के बाद भगवान की भक्ति करता है तो कोई अपने पूरी काम निपटाकर दोपहर के समय पूजा (Puja) करता है। कोई सिर्फ अगरबत्ती लगातार और हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम कर देता है।
ऐसे में हम देखते हैं कि कई लोग सालों से भगवान की आराधना करते हैं, लेकिन उनकी मनोकामना पूरी नहीं होती है। ऐसे में पूजा के दौरान कुछ गलतियों को करने से हमेशा बचना चाहिए। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, पूजा के दौरान हमेशा इन बातों की सावधानी जरूर रखना चाहिए।
पूजा घर (Puja Ghar) हमेशा साफ रखें
पूजा घर में सकारात्मक ऊर्जा का अहसास होना चाहिए। पूजा घर को हमेशा साफ रखना चाहिए। पूजा घर में यदि गंदगी रहेगी तो घर के साथ-साथ शरीर में भी नकारात्मकता आती है।
हमेशा बैठकर ही पूजा (Puja) करें
पूजा के दौरान आसन बिछाकर आराम से बैठकर पूजा करना चाहिए। आसन का विशेष महत्व होता है। वहीं पूजा के दौरान जाप करने के लिए कभी भी दूसरे की माला का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अपनी माला हमेशा अलग रखना चाहिए।
तय समय पर रोज करें पूजा (Puja)
पूजा के लिए अपना एक समय तय कर लें और उसी समय रोज भगवान की आराधना करें। रोज पूजा का समय न बदलें। ऐसे करना अनुशासन के विरुद्ध होता है। पूजा के दौरान सिर खुला हुआ नहीं होना चाहिए। सिर पर कपड़ा रखने से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है और पूजा में किसी भी तरह की बाधा नहीं आती है। पूजा के दौरान एक दीपक से दूसरा दीपक नहीं जलाना चाहिए।
दोनों हाथों से पैर छुएं
पूजा (Puja) के बाद भगवान को दोनों हाथों से प्रणाम करना चाहिए। इसके बाद घर में सभी बड़ों को प्रणाम करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि महिलाओं को कभी को साष्टांग प्रणाम नहीं करना चाहिए।