देहरादून। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में अब तक साढ़े पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री धाम में मत्था टेक चुके हैं। इनमें बाबा केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सबसे बड़ी संख्या है।
पर्यटन विभाग की ओर से 22 अप्रैल से लेकर 08 मई तक जारी रिपोर्ट का यह आंकड़ा है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अब तक कुल 05 लाख 51 हजार 565 तीर्थयात्रियों ने धाम के दर्शन किए हैं।
इसमें केदारनाथ धाम में 1 लाख 95 हजार 615, बदरीनाथ में 1 लाख 28 हजार 141, गंगोत्री में 1 लाख 21 हजार 07 लोगों और यमुनोत्री धाम में 01 लाख 06 हजार 802 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
बड़े मंगल पर भूलकर भी न करें ये काम, हनुमान जी हो जाएंगे हमेशा के लिए नाराज
चारधाम (Chardham Yatra) के लिए 08 मई तक कुल 26 लाख 07 हजार 695 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें से मोबाइल एप से 04 लाख 54 हजार 372, वेब पोर्टल से 19 लाख 92 हजार 255, वाट्सअप से 01 लाख 63 हजार 08 लोगों ने पंजीकरण कराया है।