लखीमपुर खीरी। जिले के निघासन में 14 सितंबर को दलित बहनों से गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को दी गई तीन चेक बाउंस (Check bounce ) मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कांग्रेस नेताओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने कांग्रेस नेता वाईके शर्मा, विधायक वीरेंद्र कुमार और अमित जानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन में से एक कांग्रेस नेताओं की ओर से दी गई चेक पर हस्ताक्षर न मिलने की वजह से और दो चेक पैसे न होने की वजह से बाउंस हुई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अपना प्रतिनिधिमंडल भेज कर चेक दुरुस्त कराने की बात कही गई है।
ये है पूरा मामला
निघासन थाना क्षेत्र के गांव में 14 सितंबर को दो सगी दलित बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की है। ये मामला इस वक्त अदालत में विचाराधीन है। इस कांड के बाद कई राजनीतिक पार्टियों और संगठन के लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और परिवार की मदद के लिए आर्थिक सहायता भी दी थी।
गुरुवार को इस कांड में मारी गई दोनों बहनों के भाई ने मीडिया को बताया उसको सहायता के रूप में दी गई तीन चेक बाउंस (Check bounce ) हो गई है। इनमें से दो लाख की एक चेक भी शामिल है, जो कांग्रेस नेताओं की ओर से दी गई थी। इसके अलावा एक चेक अमित जानी के नाम की है।
प्रदेश से बचे हुए चंड-मुंड अपराधी अगले चौराहे पर होंगे ढेर: सीएम योगी
एक लाख रुपये की चेक और है, जिसको देने वाले के बारे में वह नहीं जानता। भाई ने बताया कि कांग्रेस नेताओं की ओर से दी गई चेक हस्ताक्षर मिलान न होने की वजह से बाउंस हुई है,। उधर इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी। एक चेक के संबंध में हस्ताक्षर मिलान न होने की जानकारी मिली है। उनका प्रतिनिधिमंडल गांव जाएगा और इस तकनीकी खामी को दूर कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।