नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह जूझ रहे महाशक्तिशाली देश अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर फिर से हल्ला बोला है। ऐसे में अमेरिका ने कहा कि चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के लिए जितना चीन जिम्मेदार है उतना ही डब्ल्यूएचओ भी जिम्मेदार है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हेड को चीन ने खरीद लिया था। साथ ही WHO के एक प्रवक्ता ने कहा है कि संस्था ऐसे हमलों को खारिज करती है। विभिन्न देशों से अपील करता है कि वे महामारी रोकने के कामों पर ध्यान केंद्रित करें।
2004 में गांगुली ने धोनी को बताया था- ‘चाबुक बल्लेबाज’
इसी सिलसिले में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को लंदन में सांसदों के साथ एक निजी मीटिंग में माइक पोम्पियो ने डब्ल्यूएचओ पर बड़ा आरोप लगाया है। अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के फेल होने की वजह से ब्रिटेन में मौतें बढ़ीं। साथ ही माइक पोम्पियो ने आरोप लगाया है कि WHO के प्रमुख टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने चुनाव जीतने में मदद पाने के लिए चीन के साथ समझौता किया था। आगे पोम्पियो ने कहा कि टेड्रोस और चीन से समझौते की वजह से लोगों की मौतें हुईं।