दिवाली या दीपावली से ठीक एक दिन पहले छोटी दिवाली (Choti Diwali) का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है। इसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। लेकिन इस साल दिवाली की तारीख को लेकर लोगों के बीच भारी असमंजस है, जिसके कारण छोटी दिवाली (Choti Diwali) की डेट को लेकर भी भम्र की स्थिति है। जानें ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय से छोटी दिवाली कब है?
छोटी दिवाली (Choti Diwali) 2024 की तारीख-
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, छोटी दिवाली का त्योहार 30 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा।
दिवाली कब मनाना उत्तम-
पंडित के अनुसार, दिवाली या दीपावली कब मनाई जाएगी, इस बात को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति है। अभी तक इस संबंध में एक सहमति नहीं बन पाई है। कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाना सही रहेगा तो कुछ 1 नवंबर को मनाने की बात कह रहे हैं। जबकि दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 03:12 मिनट से प्रारंभ होगी और 01 नवंबर को शाम 05:53 मिनट तक रहेगी। दिवाली के त्योहार में उदया तिथि नहीं बल्कि प्रदोष काल का विचार किया जाता है। प्रदोष काल 31 अक्टूबर को ही मिल रहा है, 1 नवंबर को नहीं। इसलिए दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाना उत्तम रहेगा।
छोटी दिवाली (Choti Diwali) के दिन क्या किया जाता है-
छोटी दिवाली (Choti Diwali) के दिन लोग राक्षस नरकासुर पर भगवान कृष्ण की जीत का जश्न मनाते हैं। घरों की साफ-सफाई करते हैं और इसे फूलों या लाइटों से सजाते हैं। इस दिन बुराई के अंधेरे को दूर करने और सकारात्मकता का स्वागत करने के लिए दीपक जलाए जाते हैं।
छोटी दिवाली (Choti Diwali) का महत्व-
छोटी दिवाली की शाम को घर के बाहर चौमुखा दीप जलाने की परंपरा है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का संहार किया था। इसलिए इसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है।