कोरोना काल में कुंभ के समापन की चर्चाएं तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री के अनुरोध से स्वयं को जोड़ते हुए मेरी सभी संत समाज और श्रद्धालुओं से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री की प्रार्थना के अनुसार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग दें।
उन्होंने कहा है कि हरिद्वार कुंभ में दो शाही स्नान हो चुके हैं। संत समाज और आमजन की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
सरकार को हाईकोर्ट की नसीहत, कहा- असल तस्वीर छिपाई तो खो देंगे जनता का भरोसा
मुख्यमंत्री का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब करोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में जनता और संत समाज के थोड़े से प्रयास से इस महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा।