Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉ. शकुंतला मिश्रा विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी, जारी किया डाक टिकट

Convocation of Dr. Shakuntala Mishra University

डॉ. शकुंतला मिश्रा विवि के दीक्षांत समारोह

डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि के अटल प्रेक्षागृह में विवि के सातवें दीक्षा समारोह की शुरुआत हुई। समारोह की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल व कुलाधिपति आंनदी बेन पटेल ने सभी मेधावियों को बधाई दी। मेडल सूची में छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या अधिक होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की।

दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डा.विश्वनाथ प्रसाद तिवारी और दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 125 करोड़ की लागत से बनीं योजनाओं का लोकार्पण किया। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के साथ ही उनकी कविताओं पर आधारित वीथिका का अनावरण के साथ ही डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि की स्मृति में डाक टिकट जारी किया गया। कॉलेज फार डेफ, विशिष्ट स्टेडियम, कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय की दिव्यांगों को सौगात दी गई। कुलपति प्रो. आरकेपी सिंह ने विवि की प्रगति ने विस्तार से जनकारी दी। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने मेडल प्रदान किए।

राजनीति विज्ञान में सर्वाधित अंक पाने वाली शिवांगी कश्यप को मुलायम सिंह यादव गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। एमए हिंदी में सर्वाधिक अंक पाने वाली मेधावी मानसी यादव को आलोक तोमर गोल्ड मेडल और दृष्टिबाधित सुमित्रा को स्नातक में सर्वाधिक अंक हांसिल करने वाली सुमित्रा को डॉ. शकुंतला मिश्रा स्मृति गोल्ड मेडल मिला। दिव्यांग शिवा मिश्रा को रोहित मित्तल रोहित मित्तल स्मृति गोल्ड मेडल मिलेगा। आयुषी पांडेय को संस्कृति गोल्ड मेडल मिला। आयुषी ने बीएड विशेष शिक्षा में सर्वाधिक अंक हांसिल किया है।

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की जमानत याचिका अमेरिकी अदालत में खारिज

सर्वाधिक चार मेडल पाने वाले दृष्टिबाधित राम दरश का कहना है मैं कक्षा नौ में पढ़ रहा था तभी ट्यूमर की वजह से मेरी आंखों की रोशनी चली गई। युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह ऐसा करें जिससे कोई दूसरा रामदरश न होने पाए। मेरी कोशिश है कि मैं शिक्षक बनकर अपने जैसों को हौसला दे सकूं।

एमए इतिहास में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली मानसी को दो गोल्ड मेडल मिला मानसी टीचर बनकर समाज में ज्ञान की रोशनी फैलाना चाहती हैं। स्टेटिक्स में एमएससी करने वाली अवंतिका का कहना है कि ज्ञान की आपके भविष्य को संवार सकता है। आइएएस अधिकारी बनकर समाज में समान शिक्षा के सरकारी प्रयासों को धरातल पर लाने का प्रयास करूंगी। एमएससी आइटी में टॉपर ममता को गोल्ड मिला। वह नेट के साथ प्रोफेसर बनकर अपने जैसोंं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर भविष्य संवारना चाहती हैं। गोल्ड व दो ब्रांज मेडल पाने वाली आकांक्षा कंप्यूटर साइंस में बीटेक की टॉपर हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर तकनीक के क्षेत्र में देश व समाज को आगे ले जाने की मंशा रखती हैं।

विश्व हिन्दू महासंघ नेता की धमकी- गर्दन कटवा भी सकता हूं और काट भी सकता हूं

बीटेक के छात्र रोहित श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ छात्र का चांसलर मिला तो  आदित्य कुमार रावत को कुलाधिपति सिल्वर मेडल,मुख्यमंत्री सिल्वर और कुलपति गोल्ड मेडल दिया गया। रोहित श्रीवास्तव को कुलाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, कुलपति मेडल सहित कुल तीन गोल्ड मेडल दिए गए। बीटेक (ई.ई.) के आदित्य कुमार रावत को कुलाध्यक्ष सिल्वर मेडल, मुख्यमंत्री सिल्वर और कुलपति गोल्ड मेडल दिया गया।

Exit mobile version