लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने विश्व चेस चैंपियनशिप में इतिहास रचने वाले डी गुकेश (D Gokesh) को बधाई दी। सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लिखा कि वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमका भारतीय गौरव! डी गुकेश ने अब तक के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन के रूप में इतिहास रच दिया है! उनका समर्पण और प्रतिभा राष्ट्र की युवा प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी। उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं!
भारत के डी गुकेश ने रचा इतिहास, 18 साल की उम्र में बनें चेस के नए वर्ल्ड चैम्पियन
गौरतलब है कि गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।