लखनऊ। सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) आज सबको रुला कर चले गए। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और 42 दिन से एम्स में भर्ती थे। कुछ दिन पहले उनके शरीर में कुछ हरकत हुई थी जिसके बाद लगने लगा था कि राजू जल्द फिर हमारे बीच लौंटेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और हंसी का सितारा हमको यूं ही छोड़कर चला गया। फिल्म जगत से लेकर तमाम राजनीतिक लोग उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शोक जताया है। कहा ये पूरे देश की हानि है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि की है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता श्री राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
रुला गए सबको हंसाने वाले ‘गजोधार भैया’, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में निधन
अखिलेश यादव ने कहा कि राजू श्रीवास्तव जी हमारे बीच में नहीं रहे उसका अफसोस है। वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था: राजू श्रीवास्तव के निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति