लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से दुखी हैं। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि इस हादसे से मन अत्यंत व्यथित है।
माँ आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति!
माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है।
माँ आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 1, 2022
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित मां वैष्णोदेवी के मंदिर में बीती देर रात भीषण हादसा हो गया। अंग्रेजी नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 13 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
वैष्णो देवी भवन में भगदड़ से मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि माता वैष्णोदेवी जी परिसर में भगदड़ के कारण 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु व अनेक के घायल होने का समाचार बेहद दुखद है। वह घायलों के जीवन और शीघ्रतीशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने हताहतों के बारे में सुनिश्चित सूचना देने के लिए सरकार से शीघ्रताशीघ्र कदम उठाने की मांग की है।