उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा है कि उनके प्रयासों से अंत्योदय का संकल्प पूर्ण प्राप्ति की ओर अग्रसर होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया “ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के आज नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए कहा है कि समस्त नवनियुक्त सदस्यों के प्रयासों से ‘अंत्योदय’ का संकल्प पूर्णता प्राप्ति की ओर अग्रसर होगा”
योगी सरकार 20 जून से 14.79 करोड़ लाभार्थियों को देगी निःशुल्क राशन
गौरतलब है कि विधान परिषद सदस्य अरविंद शर्मा को आज भाजपा ने पार्टी उपाध्यक्ष नियुक्त किया है जबकि लखनऊ की अर्चना मिश्रा और बुलंदशहर के अमित बाल्मीकि को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है।