केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों यूपी पुलिस के अभियोजन विभाग को देश के सभी राज्यों की प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया था। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गयी ट्राफी को गुरूवार यूपी अभियोजन विभाग के एडीजी आशुतोष पाण्डेय को सौंपी।
उल्लेखनीय है कि ई- प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर अब तक उत्तर प्रदेश के अभियोजकों द्वारा करीब 60 लाख प्रविष्टियां दर्ज की गयी हैं जबकि दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश द्वारा 17 लाख एवं तीसरे स्थान पर गुजरात द्वारा 4 लाख प्रविष्टियां दर्ज की गयी हैं।
इस प्रकार केन्द्रीय गृह विभाग ने यूपी अभियोजन विभाग को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया था। गुरूवार को सीएम योगी आदित्य नाथ ने अभियोजन विभाग के एडीजी आशुतोष पाण्डेय को ट्रॉफी प्रदान की।
नये साल में 40 से अधिक आईपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
अभियोजन विभाग के एडीजी आशुतोष पाण्डेय के मुताबिक ये प्रथम स्थान मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन, नियमित समीक्षा एवं सभी अभियोजको को डेस्कटॉप कम्प्यूटर एवं लैपटॉप आदि आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है।