लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर बूस्टर डोज अभियान का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ देश जिस लड़ाई को लड़ रहा है आज वह सफलता की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। भारत का कोविड प्रबंधन दुनियाभर में सराहा गया है।
प्रदेश वासियों से अपील है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 75 दिवसीय ‘निःशुल्क प्रीकॉशन डोज अभियान’ के साथ जुड़ते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का हर पात्र व्यक्ति कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए प्रीकॉशन डोज अवश्य लगवाए।
कोविड-19 से बचाव हेतु लखनऊ से प्रदेशव्यापी ‘निःशुल्क प्रीकॉशन डोज अभियान’ का शुभारंभ… https://t.co/7WRVPDUZC0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 15, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के चरणबद्ध टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़कर उसे सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में अब तक 18 आयु वर्ग में टीकाकरण की 104 प्रतिशत प्रथम खुराक व 98.11 प्रतिशत द्वितीय खुराक दी जा चुकी है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश कोरोना महामारी के विरुद्ध सफलतापूर्वक अपनी लड़ाई लड़ रहा है।
उसी क्रम में जीवन व जीविका, दोनों की सुरक्षा हेतु आज लखनऊ से प्रदेशव्यापी ‘निःशुल्क प्रीकॉशन डोज अभियान’ का शुभारंभ किया।
सभी पात्र जन कोविड टीका और प्रीकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 15, 2022
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कोविड-19 से बचाव के लिए बूस्टर लगवाई और लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।
आज से प्रदेश के सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर सभी वयस्कों को कोविड वैक्सीन की मुफ्त बूस्टर खुराक मिलना शुरू हो जायेगा। इससे पहले, बूस्टर खुराक केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में दी जाती थी। 18 से 60 वर्ष के बीच के लोगों को यह निजी केंद्रों पर भुगतान के आधार पर मिलनी थी।
भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का चाबुक, BSA समेत पांच अफसर सस्पेंड
लखनऊ में टीकाकरण के प्रभारी डॉ एमके सिंह ने बताया कि “अब, लाभार्थी अपने मुफ्त वैक्सीन खुराक स्लॉट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, या बूस्टर खुराक के लिए टीकाकरण केंद्रों पर वॉक-इन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।”