• About us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Conditions
  • Contact
24 Ghante Latest Hindi News
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
No Result
View All Result

शिक्षण संस्थान केवल अक्षर ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि बालक के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैः मुख्यमंत्री

Writer D by Writer D
09/09/2025
in उत्तर प्रदेश, बस्ती, राजनीति
0
CM Yogi performed the Bhoomi Pujan of Saraswati Vidya Mandir Senior Secondary School, Basava

CM Yogi performed the Bhoomi Pujan of Saraswati Vidya Mandir Senior Secondary School, Basava

14
SHARES
176
VIEWS
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

बस्ती/लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि भारत की शिक्षा कैसी होनी चाहिए। आजादी के पांच साल के बाद जब तत्कालीन सरकारें इस दिशा में प्रयास नहीं कर पाईं, तब नाना जी ने गोरखपुर से इस प्रयास को बढ़ाया था। उसके पीछे का ध्येय था कि भारत, भारतीयता, परंपरा, संस्कृति और मातृभाव से ओतप्रोत ऐसे शिक्षण संस्थान की स्थापना आवश्यक है, जो देश को फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सके। इसकी शुरूआत शिक्षा के मंदिरों से ही होती है। शिक्षण संस्थान केवल अक्षर ज्ञान के माध्यम ही नहीं, बल्कि बालक के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं। शिक्षा यदि संस्कार, मूल्यों-आदर्शों, मातृभूमि, महापुरुषों, राष्ट्रीयता के प्रति समर्पण का भाव पैदा नहीं कर पा रही है तो वह कुशिक्षा और भटकाव है। आजादी के तत्काल बाद उसका समाधान सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसहवा का भूमि पूजन, शिलान्यास, पौधरोपण व पुस्तक का विमोचन भी किया। आरएसएस के तत्कालीन प्रचारक नाना जी देशमुख के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर की पहली शाखा गोरखपुर में स्थापित की गई थी। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के मातृभूमि होने का सौभाग्य गोरक्ष प्रांत को प्राप्त है। विद्या भारती के अंतर्गत संचालित हजारों शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्र निर्माण के जिस अभियान के साथ जुड़े हैं, उसकी ताकत देश-दुनिया समझती है।

शिशु मंदिर से निकले छात्र समाज का नेतृत्व भी कर रहे और मार्गदर्शन भी

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि पाठ्यक्रम सरकार तैयार करती है। सरकार सहयोग करे या न करे। बिना सरकार की सहायता के अपने दम और स्वयंसेवकों के सहयोग से भारतीयता के प्रति अनुराग रखने वाले नागरिकों के माध्यम से सरस्वती शिशु मंदिर ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। गोरखपुर के पक्कीबाग में जब पहला सरस्वती शिशु मंदिर स्थापित हुआ तो उस समय मात्र पांच छात्र थे, लेकिन आज शिशु मंदिर के 12 हजार विद्यालय हैं। यह संस्थान बच्चों के अंदर भारत व भारतीयता के प्रति नागरिक के रूप में कर्तव्यों का बोध कराने और सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए राष्ट्रीय दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन कर रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर से निकले छात्र समाज को नेतृत्व भी दे रहे और मार्गदर्शन भी कर रहे हैं।

शिक्षा से होती देश के समर्थ, आत्मनिर्भर व शक्तिशाली होने की शुरुआत

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि देश के समर्थ, आत्मनिर्भर व शक्तिशाली होने की शुरुआत शिक्षा से होती है। दुनिया में समृद्धि की चर्चा होती है तो पहला पैरामीटर शिक्षा, फिर स्वास्थ्य, उसके बाद कृषि-जल संसाधन, तब कौशल विकास व रोजगार होता है। फिर पर्यावरण को ध्यान में रखकर विकास की बात होती है। यह पैरामीटर तय करते हैं कि समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। इस मंशा के साथ जब कोई अभियान बढ़ता है तो वह न केवल देशहित, बल्कि मानवता का मार्ग भी प्रशस्त करता है। आज का कार्यक्रम सुयोग्य नागरिकों को गढ़ने, तलाशने और तराशने का महत्वपूर्ण मंच शुरू करने जा रहा है। इसके माध्यम से भारत के सुयोग्य नागरिक विकसित करने का मंच विकसित हो रहा है।

बिना प्लानिंग कार्य करने से चूक जाते हैं

सीएम (CM Yogi) ने कहा कि जब बिना किसी प्लानिंग कार्य करते हैं तो चूक जाते हैं। हर व्यवस्था, प्रबंधन, सरकार, कॉरपोरेट घराना वर्ष भर की योजना बनाता है, फिर लघु, मध्यम व दीर्घ अवधि के कार्यक्रम तय करता है। इसके माध्यम से आगे के लक्ष्यों को प्राप्त करके हम भी सशक्त होंगे और भावी पीढ़ी, संस्थान को भी समर्थ भी बना पाएंगे। सरकार हर साल बजट प्रस्तुत करती है। इसमें विजन होता है कि एक वर्ष, फिर पांच वर्ष, दस वर्ष, 25 वर्ष की योजना क्या होगी। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर पीएम मोदी ने आगामी 25 वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने को कहा। भारत को विकसित बनाने के लिए पंच प्रण को जीवन का हिस्सा बनाने को कहा।

विरासत का करना होगा सम्मान

सीएम (CM Yogi) ने कहा कि विरासत का सम्मान करना होगा। हमारे पूर्वजों (1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी) ने संकल्प लिया था कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे। कश्मीर में शेष भारत का कानून लागू करने का शंखनाद किया था। उन्हें बलिदान भी देना पड़ा। 1952 में कांग्रेस ने बाबा साहेब के न चाहने के बावजूद जबरन लागू किया, लेकिन पीएम मोदी ने डॉ. मुखर्जी के संकल्प को साकार कर आतंकवाद व भारत विरोधी गतिविधियों-साजिशों को समाप्त करके कश्मीर को भारत के कानून के साथ जोड़ा। 500 वर्ष का इंतजार समाप्त हुआ और अयोध्या में रामललाा के मंदिर का निर्माण हुआ। विपक्षी दल चाहते थे कि यह नहीं होना चाहिए। सीएम ने कहा कि प्रभु श्रीराम आदर्श व भारतीयता के प्रतीक है। जब महर्षि वाल्मिकी ने नारद जी से पूछा कि मुझे कुछ लिखना है, ऐसा कौन सा आदर्श है। तब उन्होंने कहा कि इस धरती पर एक ही चरित्र है, आप श्रीराम पर लिखें। हमें महर्षि वाल्मीकि, प्रभु राम, श्रीकृष्ण की परंपरा पर गौरव की अनुभूति है। भारत और भारतीयता के लिए जिन महापुरुषों व स्वतंत्र भारत में सीमाओं की रक्षा करते हुए जिन्होंने बलिदान दिया, वे सभी हमारे आदर्श हैं। उनका सम्मान और विरासत का संरक्षण करना हर भारतीय का दायित्व है।

विदेशियों ने भारत को लूटकर अर्जित किया, जबकि भारत ने पुरुषार्थ से समृद्धि को बनाया

सीएम (CM Yogi) ने गुलामी के अंशों को सर्वथा समाप्त करने पर भी चर्चा की। बोले कि गुलामी की मानसिकता देश के अंदर छा गई थी। भारतीय को हेय और विदेशी को संपन्न की दृष्टि से देखे जाने लगा। इस दुष्प्रवृत्ति पर 11 वर्ष में आपने रोक लगाते हुए देखा होगा। जो भारतीय है, वह सर्वश्रेष्ठ है और वह ऐसा इसलिए है, क्योंकि जो विदेशियों ने भारत को लूटकर अर्जित किया है, जबकि भारत ने अपने पुरुषार्थ से समृद्धि को बनाया था। 400 वर्ष पहले भारत दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था थी। दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान 25 फीसदी था। जब देश आजाद हुआ तो भारत का योगदान केवल दो फीसदी रह गया। भारत को लूटा गया। भारत और भारतीयता के मन में यह भाव पैदा किया गया कि भारतीयों को आदर्श के रूप में प्रस्तुत करने वालों को लोग हतोत्साहित करते थे। हमने हिंदी और संस्कृत की जगह अंग्रेजी को भारतीयता का प्रतीक और भारत के महापुरुषों की जगह दुनिया के लोगों को आदर्श मानना प्रारंभ कर दिया। भारत में अपनी परंपरा व प्रतीक से दूरी बनाई, जिसका दुष्परिणाम हुआ कि यहां के नागरिकों के मन में भाव पैदा हुआ कि देश कभी आजाद नहीं होगा। जिस भारत के सामने दुनिया की कोई ताकत ठहर नहीं सकती थी, वह गुलाम हो गया। भारत के पास बल, वैभव व बुद्धि किसी रूप की कमी नहीं थी।

सुहेलदेव को हम भूल गए और सालार मसूद को पूजने लगे

सीएम ने महाराज सुहेलदेव के योगदान की चर्चा की। बताया कि बहराइच में एक हजार वर्ष पहले जब महाराजा सालार मसूद बहराइच में मंदिरों को तोड़ने आया था, तो महाराज सुहेलदेव ने सैनिकों के साथ मुकाबला किया। उसे परास्त कर वह सजा दी, जिसे इस्लाम के दृष्टि से सबसे खराब मानी जाती थी। लोग सुहेलदेव को भूल गए थे। हमारी सरकार ने बहराइच में उनका भव्य स्मारक और आजमगढ़ में विश्वविद्यालय बनाया। वे हमारे पूर्वज और आदर्श हैं। गुलामी की मानसिकता इस कदर छा गई कि सालार मसूद को पूजने लगे और सुहेलदेव को समाज भूल गया।

जब पैसा विदेशी कंपनी के पास जाता है तो इसका मुनाफा पहलगाम जैसी आतंकी वारदात में होता है

सीएम योगी ने पीएम के वोकल फॉर लोकल की चर्चा करते हुए कहा कि मेड इन इंडिया को प्राथमिकता देना है। भारतीय हस्तशिल्पियों के बने उत्पादों को जीवन का हिस्सा बनाएं। भारत के कारीगरों की वस्तुओं को ही उपहार में दें, जिससे उसका मुनाफा हस्तशिल्पियों के पास जाए। इससे वह पैसा भारत की समृद्धि में लगेगा वरना यह पैसा विदेशी कंपनियों के हाथ में जाता है तो इसका मुनाफा आतंकवाद में खर्च होता है। भारत के मुनाफे की राशि जब गलत तरीके से पहुंचती है तो पहलगाम व अन्य आतंकी वारदात के पीछे खर्च होती है। हमें सैनिकों और यूनिफॉर्म के प्रति सम्मान का भाव रखना होगा।

पड़ोस की आग नहीं बुझाई तो हमें भी उसकी चपेट में आना होगा

सीएम ने कहा कि हम आपस में बंटे थे, इसलिए देश गुलाम इसलिए हुआ था। हमें लगता था कि उस पर हमला हुआ है, पड़ोस में आग लगी है। हमने आग नहीं बुझाई तो हमें भी उसकी चपेट में आना होगा। सीएम ने भेदभाव को समाप्त करने पर जोर देते हुए कहा कि बांटने वाली ताकतें भारत को कमजोर करने का षडयंत्र करती हैं। आज का समय सोशल मीडिया का है। सीएम ने कोविड काल में शिक्षकों ने वर्चुअल क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने का उदाहरण देकर इसके सकारात्मक पहलू को गिनाया तो फेक अकाउंट बनाकर जाति को जाति से लड़ाने और एक-दूसरे को गाली देने के नकारात्मक पहलू पर भी चर्चा की।

टेक्नोलॉजी ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए

सीएम ने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का है। इसे हम अपने अनुरूप ढाल सकें, समाज व देश के अनुरूप बना सकें। जब दुनिया कोविड काल में पस्त थी, तब पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहा था। उसी समय भारत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की घोषणा की। टेक्नोलॉजी ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए। डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके युवाओं को देश—दुनिया से अवगत कराने में सहयोगी बन सकते हैं। शिक्षक ने किसी विषय और चैप्टर का अच्छा कंटेंट तैयार किया है तो तमाम संस्थानों में एक साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी का उपयोग करके लोग लाभान्वित हो रहे। हम टेक्नोलॉजी के दास न बनें।

चार-छह घंटे सोशल मीडिया पर देने लगे तो शरीर को धोखा दे रहे हैं

सीएम ने एआई को सतर्कता व सावधानी को बढ़ाने के लिए सबक बताया। सीएम ने तस्वीरों से छेड़छाड़-ब्लैकमेलिंग, साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट पर भी बातचीत की। सरकार ने इससे सुरक्षा के कदम को भी गिनाया। टेक्नोलॉजी का उपयोग उतना ही हो, जो हमारे लिए उपयोगी हो। चार-छह घंटे यदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दे रहे हैं तो श्रम और शरीर को भी धोखा दे रहे हैं। असमय आंखें भी जवाब देने लग जाएंगी। सीएम ने चैटबॉट, जीपीटी की उपयोगिता पर भी चर्चा की। सीएम ने इसके सदुपयोग व दुरुपयोग पर भी चर्चा की और कहा कि इस पर निर्भरता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि खुद को समक्ष नहीं बनाएंगे तो प्रतियोगी परीक्षाओं में यह कारगर नहीं होगा। इसलिए जानकारी आवश्यक है। जीवन में पहाड़ नहीं खड़े होने देने हैं, बल्कि इसे सरल बनाना है।

आजादी के बाद जो कार्य सरकार को करना चाहिए था, उस दायित्व को आरएसएस ने स्वीकारा

सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा को राष्ट्रीयता के साथ जोड़कर चुनौतियों से जूझने के लिए खुद को तैयार कर सकें। गोरक्ष प्रांत से प्रारंभ हुई सरस्वती शिशु मंदिर की परंपरा देश-दुनिया में दिखेगी। नार्थ ईस्ट व सुदूर दक्षिण, वनवासी क्षेत्र में जाते हैं तो विद्या भारती द्वारा संचालित कोई न कोई सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर मिलता है। वहां के अध्ययनरत छात्र राष्ट्रीयता के भाव से ओतप्रोत होते हैं। आजादी के बाद जो कार्य सरकारों को करना चाहिए, उस दायित्व को आरएसएस ने स्वीकारा।

विकसित भारत के लिए विकसित यूपी और विकसित यूपी के लिए विकसित बस्ती आवश्यक

सीएम ने कहा कि विकसित भारत हम सभी के जीवन का ध्येय होना चाहिए। इसके लिए विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित बस्ती, हर गांव-कस्बे को विकसित बनने की दिशा में प्रयास प्रारंभ करना पड़ेगा। जो प्रदेश बीमारू व विकास का बैरियर कहा जाता था, वही राज्य 8 वर्ष में भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है। पहले जो यूपी बॉटम थ्री में रहता था, वह आज टॉप-2 में है और अधिकांश योजनाओं में शीर्ष पर है। यह टीम वर्क, लक्ष्य स्पष्ट, नीयत साफ और सरकार की नीति- सबका साथ, सबका विकास के कारण संभव हो पाया।

दो दिन में छह हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के बारे में धारणा बदली है। लखनऊ में दो दिन में छह हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र वितरित किया है। 2017 के बाद साढ़े 8 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। 60,244 पुलिसकर्मियों व महिला बाल विकास विभाग में मुख्य सेविकाओं की भर्ती में भी बस्ती के अनेक युवाओं को नियुक्ति मिली। जब सरकार संकीर्ण सोच की होती तो बड़ा कार्य नहीं कर सकती। सीएम ने कृषि व ओडीओपी को लेकर सरकार के कार्यों की चर्चा की। आज यूपी के युवा को अपने प्रदेश, क्षेत्र व गांव में नौकरी की गारंटी मिल रही है। सीएम ने विकसित यूपी के लिए सभी की भूमिका पर बल दिया।

इस सीजन में अब कोई माता-पिता चिंतित नहीं होते

सीएम ने इंसेफेलाइटिस के दर्द और उसके निवारण का भी जिक्र किया। बोले कि अब किसी भी सीजन में माता-पिता को चिंतित नहीं होना पड़ता, क्योंकि सरकार ने बीमारी पर नकेल कस दी है। जब पीएम ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की तो लोगों ने इसके बारे में नहीं समझा। इंसेफेलाइटिस का उन्मूलन स्वच्छ भारत मिशन की सबसे बड़ी ताकत थी। सरकार थोड़ा ध्यान दे दे तो बीमारी, माफिया से भी बच सकते हैं। सबकी सुरक्षा से नए निवेश के द्वार खुलेंगे। सीएम ने शिक्षकों, छात्रों, गृहस्थों व हर नागरिकों से ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया और कहा कि इससे 2047 में भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा।

इस दौरान विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश, हर्रैया विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, प्रांत मंत्री शैलेष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रहलाद मोदी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।

Tags: basti news
Previous Post

हमारे देश की आत्मा, संस्कृति और प्रकृति की अनुपम धरोहर है हिमालय: मुख्यमंत्री

Next Post

हिमालय संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है सरकार – मुख्यमंत्री

Writer D

Writer D

Related Posts

CM Dhami
राजनीति

पूर्व सीएम भुवन खांडूरी का हाल जानने सीएम धामी पहुंचे मैक्स हॉस्पिटल

10/09/2025
School
उत्तर प्रदेश

निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखेगी योगी सरकार, शासनादेश जारी

10/09/2025
Mahant Digvijaynath
उत्तर प्रदेश

अहर्निश प्रासंगिक हैं युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ के विचार

09/09/2025
CM Yogi
उत्तर प्रदेश

‘विकसित यूपी @2047’: हर परिवार को पक्का घर, हर गांव को बुनियादी सुविधाएं देने का संकल्प

09/09/2025
IGRS
उत्तर प्रदेश

IGRS पोर्टल रिपोर्ट: शिकायतों के निस्तारण में देवीपाटन मंडल नंबर-1, मीरजापुर दूसरे और अलीगढ़ तीसरे स्थान पर

09/09/2025
Next Post
CM Dhami congratulated on Himalaya Day

हिमालय संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है सरकार – मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें

Numerical Horoscope

इन मूलांक वालों के दुश्मन भी बनेंगे दोस्ती, पढ़ें गुरुवार का अंक राशिफल

15/02/2024
share market

शेयर बाजार का बुरा हाल, निफ्टी 100 अंक टूटा

29/10/2020
अमर दुबे की पत्नी खुशी

बिकरू कांड : किशोर न्याय बोर्ड ने अमर दुबे की पत्नी खुशी को बताया नाबालिग

02/09/2020
Facebook Twitter Youtube

© 2022 24घंटेऑनलाइन

  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म

© 2022 24घंटेऑनलाइन

Go to mobile version