लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह प्रदेश के 86.85 लाख बुजुर्गों, विधवा, दिव्यांगजनों के खाते में तीन महीने की पेंशन भेजी है। उन्होंने 1311 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया है। इस मौके पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बात की और कहा कि सरकार हर वक्त उनके साथ खड़ी है। कोई खुद को अकेला न समझे।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath makes online transfer of pensions for elderly persons, widows & differently-abled persons and interacts with the beneficiaries via video conference. pic.twitter.com/5DvOI6J9Q9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2020
मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय से लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक के जरिए सरकारी धन के वितरण में पारदर्शिता व तेजी आती है। इसमें भ्रष्टाचार की गुंजाइश न के बराबर होती है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही संभव हो सका है।
वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन की किश्त का वितरण करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी… https://t.co/8XJi75BoTp
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 16, 2020
उन्होंने कहा कि प्रदेश में निराश्रित व दिव्यांगजन को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह अकेले हैं। हमारी सरकार उनके साथ खड़ी है। हमारे लिए ‘नर सेवा नारायण सेवा’ है। मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के गरीबों को महीने में दो बार राशन मुहैया करवा रही है। हमारी कोशिश रही है कि कोरोना काल में किसी को कोई मुश्किल न आए। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। तत्काल उनके राशन कार्ड बनाने का आदेश दिया गया है।
प्रेग्नेंसी के बाद अनुष्का अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में होंगी शामिल
अगर कोई बीमार है और उसके पास आयुष्मान कार्ड या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का दस्तावेज नहीं है तो उसे ग्राम प्रधान की निधि से एक हजार रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने का आदेश दिया गया है। वहीं, किसी गरीब की मृत्यु होने पर उसके दाह संस्कार के लिए जिलाधिकारी तत्काल पांच हजार रुपये की व्यवस्था करेंगे। यह सहायता नगर निकाय, ग्राम प्रधान या मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी।