उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष रूचि के कारण गत तीन वर्षों में वाराणसी समेत राज्य के सभी क्षेत्रों में केंद्र एवं यहां की प्रदेश सरकार द्वारा वृहद स्तर पर ढाँचागत विकास एवं समाजिक सहायता के अनेक किये गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा के बाद कार्यों में और तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने शौविक की रिमांड को लेकर सेशन कोर्ट में दी अर्जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष रूचि का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त क्रियान्वयन से वृहद स्तर पर ढाँचागत विकास हुए हैं। वाराणसी कई पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित यहां से जुड़े अन्य प्रदेशों के लिए स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, कृषि एवं हैंडलूम उत्पाद तथा पर्यटन के क्षेत्र में का प्रमुख केंद्र बन रहा है। आज यह देश-दुनिया के नक्शे पर पर्यटकों को प्रमुखता से आकर्षित करता है।
आदरणीय PM श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन तथा CM श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में वाराणसी मंडल में तीव्र गति से हो रहे विकास कार्यों से स्थानीय उद्योग, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है।
धर्मनगरी स्मार्ट सिटी वाराणसी दुनिया को शांति और स्वच्छता का संदेश दे रही है। pic.twitter.com/sqxeiByJPi
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 21, 2020
मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम निर्माण परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह पौराणिकता, धार्मिकता एवं आध्यात्मिकता को संजोए हुए आधुनिकतम एवं नवीनता का अनुपम, भव्य, सुविधा युक्त धाम होगा। प्रधानमंत्री का मां गंगा एवं बाबा विश्वनाथ के प्रति अपार विश्वास एवं आस्था से उनकी मंशा के इस धाम का निर्माण किया जा रहा है। यह धाम निश्चित तौर पर विश्व के समस्त भारतवंशियों सहित विदेशी मेहमानों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
बंगाल पहले से ही ‘आतंक, अपराध और अवैध बम बनाने’ का सुरक्षित ठिकाना है : धनखड़
श्री योगी ने कहा कि इस वर्ष वाराणसी मंडल मे 50 करोड़ से अधिक लागत की कुल 28 परियोजनाओं पर काम चल रहा हैं जिसमें वाराणसी जिले में 24, चंदौली में एक, जौनपुर में दो एवं गाजीपुर में एक शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 8409.33 करोड़ रुपए है।