मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिये आज 2 दिसम्बर को देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई जायेंगे और बड़े व्यावसाईयों तथा उद्योगपतियों से बात करेगे।
इसके लिये निवेशकों, बैंकर्स तथा उद्यमियों के साथ बैठक होगी। राज्य में बड़ा पूंजी निवेश लाने और फिल्म सिटी परियोजना को आगे बढ़ाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के सतत प्रयासों से प्रदेश आर्थिक रूप से समृद्ध बन रहा है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी का आज होटल ट्राइडेंट, मुम्बई, महाराष्ट्र आगमन पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। pic.twitter.com/m5ULvZX3EH
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 1, 2020
फिल्म सिटी परियोजना को आगे बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री की अक्षय कुमार, बोनी कपूर, मनमोहन शेट्टी, सुभाष घई से बात और चर्चा होगी। फिल्म वालों से निवेश, प्रस्तावित फिल्म और फाइनेंस सिटी पर चर्चा होगी। बैंको से गंगा एक्सप्रेस वे के लिये कर्ज की भी बात होगी।
CM योगी से मिले बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी, फिल्म सिटी पर की चर्चा
उततर प्रदेश में अब तक दो लाख करोड़ रूपये का निवेश हो चुका है तथा 48 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश वाली 156 परियोजनायें चालू हो गई हैं ।
राज्य में रिलायंस जिओ, वर्ल्ड ट्रेड सेंट, पतंजलि, वीवो मोबाइल, ओप्पो मोबाइल, अडानी, सैमसंग, सनवोडा इलेक्ट्रोनिक जैसी कंपनी आ चुकी है।