कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के अपने महाअभियान में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को झांसी तथा बांदा का दौरा है। शनिवार को इटावा व कानपुर शहर का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री का रविवार को झांसी और बांदा का दौरा है। जहां से सात बजे लखनऊ वापसी के बाद समीक्षा बैठक भी करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी लखनऊ से हेलिकॉप्टर से झांसी पहुंचे। यहां पर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त सभागार में मंडल के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वह अफसरों और जनप्रतिनिधियों से कोविड कंट्रोल पर चर्चा करेंगे।
CM योगी का बड़ा ऐलान, कानपुर के हैलट में बनेगा यूपी का पहला ब्लैक फंगस सेंटर
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में झांसी मण्डल के अन्य जिलों के डीएम और अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे। इसके बाद किसी भी गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण पर जाएंगे। वहां से वापसी के बाद बांदा के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला शनिवार को दिन भर तैयारियों में जुटा रहा।
करीब 2:30 बजे पहुंचेंगे बांदा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी के बाद करीब 2:30 बजे बांदा पहुंचेंगे। बांदा में भी उनका कोविड कंटोल कमांड सेंटर का दौरा करने का कार्यक्रम है। जिले में निरीक्षण की शुरुआत विकासभवन में संचालित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से करेंगे। यहां पर करीब 20 मिनट तक रहकर इसके संचालन व मरीजों को मिल रही सुविधाओं आदि की तहकीकात करेंगे।
CM योगी का निर्देश, 1 जून से सभी जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का होगा टीकाकरण
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में महामारी से निपटने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन करेंगे। वह टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेने के बाद किसी गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।