सबसे लोकप्रिय एनिमेटेड सीरीज ‘स्कूबी डू’ के सह निर्माता केन स्पीर्स का निधन हो गया। केन की उम्र 82 साल थी।
फॉक्स न्यूज के मुताबिक उनके बेटे केविन ने वैराइटी और द हॉलीवुड रिपोर्टर को इस बात की जानकारी दी है। केविन ने बताया कि केन का निधन लुई बॉडी डिमेंशिया से जुड़ी जटिलताओं के चलते हुआ है।
Aw jeez.
Joe Ruby JUST passed and now Ken Spears too.
That’s both the creators of Scooby and a ton of other cartoons gone within the same year. https://t.co/jAFkHiJUwO
— Jonathan H. Gray is… ✪ $&@#%!!! ✪ (@jongraywb) November 9, 2020
केविन ने कहा, ‘केन को हमेशा उनकी बुद्धि, उनकी कहानियों, परिवार के प्रति निष्ठा और मजबूत नैतिक कार्यों के लिए याद किया जाएगा। केन ने न केवल अपने परिवार पर एक छाप छोड़ी है, बल्कि उन्होंने कई लोगों के जीवन को ‘स्कूबी-डू’ के सह-निर्माता के रूप में छुआ है। जीवन भर केन हमारे लिए एक आदर्श रहे हैं और वह हमारे दिलों में बसते रहेंगे।’
आर्गेनिक और नेचुरल ब्यूटी में विश्वास करती है निहारिका रायजादा
स्पीयर्स के परिवार में उनके दो बेटे केविन और क्रिस उनकी पत्नियां, पांच पोते और उनके तीन पर पोते-पोतियां हैं। स्पीयर्स का जन्म 12 मार्च1938 को कैलिफोर्निया में हुआ था।
उन्होंने 1969 की एनिमेटेड सीरीज ‘स्कूबी-डू’ जो रूबी के साथ बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने ‘डायनोमुट’, ‘जबरजॉ’ ‘फांगफेस,’ ‘मिस्टर टी,’ और ‘सेक्टॉर’ जैसी सीरीज भी बनाई हैं।