बिजनौर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान को चांदपुर थाना की पुलिस ने लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर से गिरफ्तार (Arrested) किया है। उस पर 49 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
शेरबाज पठान की गिरफ्तारी की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज ने करते हुए बताया कि गिरफ्तार कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान को लेकर थाना प्रभारी चांदपुर लेकर आ रहे हैं।
चार मई को चांदपुर निकाय चुनाव में मतदान के दौरान भाजपा उम्मीदवार विकास गुप्ता उर्फ रॉकी के बीच मारपीट हुई के मामले में शेरबाज पठान उनकी पत्नी सहित 31 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसमें दो लोगों को पुलिस गिरफ्तारी कर चुकी थी, जबकि शेरबाज पठान और उनकी पत्नी को पुलिस तलाश कर रही थी। हालांकि शेरबाज पठान की पत्नी को हाईकोर्ट से 15 मई तक गिरफ्तारी (Arrested) से राहत मिल चुकी है।