उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का निर्माण कार्य 12 पैकेजों में किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में शनिवार को हुयी बैठक में बताया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे के पीपीपी माॅडल के जरिये निर्माण के लिये निर्माणकर्ता एजेंसियों के चयन के लिए आरएफपी/आरएफक्यू का ड्राफ्ट डाक्यूमेंट तैयार कर लिया गया है और इसे शीघ्र ही शासन को अनुमोदन के लिये प्रेषित जाएगा।
करीब 594 किमी लंबे और 36 करोड़ 410 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत वाले गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जनवरी में शुरु हो चुका है। 12 जिलों की 30 तहसीलों से होकर निकल रही परियोजना में 12 पैकेज बनाए गए है। प्रत्येक पैकेज की लम्बाई 50 किमी है। इस महत्वकांक्षी परियोजना का शिलान्यास जून में कराया जाना है।
वृद्धाश्रम पहुंचे DM, कहा- बुजुर्गों की एक मुस्कान आपके जीवन में मुस्कान अवश्य लाएगी
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरु होकर हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बंदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज पर समाप्त होगा।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि यूपीडा द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के शुरुआती दौर की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद भूमि अधिग्रहण की कार्य प्रक्रिया जारी है।
बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीशचन्द्र वर्मा, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कन्सल्टेंट्स के प्रतिनिधि समेत यूपीडा के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।